नौशहरा में सेना ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर, गोलीबारी में घायल हुए पशुओं का किया इलाज

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 12:06 PM (IST)

 जम्मू : जिला राजौरी के नौशहरा कलसिया झंगड़ इलाके में सेना की कलसियां बटालियन द्वारा पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में पाक गोलाबारी के दौरान घायल पशुओं का इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गई। इस दौरान भारी संख्या में गांव के लोगो ने भाग लिया। विधायक रवेन्द्र रैना के साथ मिल कर गांव के लोगो ने सेना के हक में भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए।


इस मौके पर नौशहरा के सेना कमांडर मुख्यातिथि थे। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह से पाक सेना द्वारा सीज फायर का उल्लंघन कर सीमाओं पर गोलाबारी की जा रही है। इसके चलते किसानों के मवेशी भी घायल हो गए थे। ऐसे में कलसियां बटालियन द्वारा आपरेशन सद्भावना के अंतर्गत इस शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक रवेन्द्र रैना भी मौजूद रहे, जिन्होंने कलसियां बटालियन के  आयोजन के लिए सेना का धन्यवाद किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News