पादरी बजिंदर सिंह के जेल जाने से गुस्साए समर्थक, रेप पीड़िता ने सुनाई आपबीती

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह के जेल जाने के बाद अब उसके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बजिंदर सिंह के समर्थक रेप पीड़िता को सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं और उसकी पहचान उजागर कर रहे हैं। इसके साथ ही वे पीड़िता को धमकियां भी दे रहे हैं और उसके घर वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

PunjabKesari

पीड़िता ने मोहाली के बलौंगी थाने में FIR दर्ज करवाई है, जिसमें उसने 6 लोगों के नाम भी पुलिस को दिए हैं। शिकायत में यह भी बताया गया है कि बजिंदर सिंह के समर्थक पीड़िता की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।

मोहाली कोर्ट ने 8 दिन पहले ही बजिंदर सिंह को 7 साल पुराने रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद पादरी के समर्थक इसे धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता के पति ने भी आरोप लगाया कि पादरी के समर्थक इस मामले को धार्मिक विवाद में बदलने की कोशिश कर रहे हैं और पंजाब में हिंसा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News