एयरफोर्स अफसर और उनकी पत्नी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बेंगलुरु में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी मधुमिता के साथ दिनदहाड़े बदतमीजी और मारपीट की गई। यह घटना तब हुई, जब दोनों अधिकारी अपनी कार से DRDO कॉलोनी, सीवी रमन नगर से एयरपोर्ट जा रहे थे।

PunjabKesari

विंग कमांडर बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जब उनकी गाड़ी एक बाइक सवार के पास से गुजरी, तो उस व्यक्ति ने उन्हें कन्नड़ भाषा में अपशब्द कहना शुरू कर दिया, जब उस बाइक सवार ने कार पर DRDO का स्टिकर देखा, तो वह और भी ज्यादा अपमानजनक बातें करने लगा, यहाँ तक कि उसने उनकी पत्नी को भी निशाना बनाया, जब बोस अपनी कार से बाहर निकले, तो उस आदमी ने उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे खून बहने लगा। इसके बाद उसने पत्थर मारकर फिर से वार किया, जो सीधे बोस के सिर पर लगा। इतना ही नहीं, वहाँ मौजूद कुछ और लोग भी उस हमलावर के साथ मिलकर अधिकारी दंपति को धमकाने लगे। विंग कमांडर की पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए अपने घायल पति को पास के पुलिस स्टेशन ले गईं और वहाँ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, उनका कहना है कि यहाँ भी उन्हें निराशा मिली।

अधिकारी का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं की है और न ही हमलावरों की पहचान की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है, तो उन्हें भी जवाब देने का हक है। इस घटना पर अभी तक भारतीय वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से फैल रहा है और लोग अधिकारियों के साथ हुई इस बदसलूकी पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

PunjabKesari

देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सैनिक अगर अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं, तो यह एक गंभीर चिंता का विषय है। यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि यह देश की वर्दी पर हमला है।

View this post on Instagram

A post shared by Bozon Adityus Shilonov (@caimanemo333)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News