एयरफोर्स अफसर और उनकी पत्नी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बेंगलुरु में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी मधुमिता के साथ दिनदहाड़े बदतमीजी और मारपीट की गई। यह घटना तब हुई, जब दोनों अधिकारी अपनी कार से DRDO कॉलोनी, सीवी रमन नगर से एयरपोर्ट जा रहे थे।
विंग कमांडर बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जब उनकी गाड़ी एक बाइक सवार के पास से गुजरी, तो उस व्यक्ति ने उन्हें कन्नड़ भाषा में अपशब्द कहना शुरू कर दिया, जब उस बाइक सवार ने कार पर DRDO का स्टिकर देखा, तो वह और भी ज्यादा अपमानजनक बातें करने लगा, यहाँ तक कि उसने उनकी पत्नी को भी निशाना बनाया, जब बोस अपनी कार से बाहर निकले, तो उस आदमी ने उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे खून बहने लगा। इसके बाद उसने पत्थर मारकर फिर से वार किया, जो सीधे बोस के सिर पर लगा। इतना ही नहीं, वहाँ मौजूद कुछ और लोग भी उस हमलावर के साथ मिलकर अधिकारी दंपति को धमकाने लगे। विंग कमांडर की पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए अपने घायल पति को पास के पुलिस स्टेशन ले गईं और वहाँ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, उनका कहना है कि यहाँ भी उन्हें निराशा मिली।
He was alone with his wife and son in the car
— Akshay Akki ಅಕ್ಷಯ್🇮🇳 (@FollowAkshay1) April 21, 2025
Even locals joined in beating him till he bled
CC :- @BlrCityPolice must take swift action. Every attacker must be booked for assaulting a serving IAF officer💯pic.twitter.com/MAtfWc8iAG
अधिकारी का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं की है और न ही हमलावरों की पहचान की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है, तो उन्हें भी जवाब देने का हक है। इस घटना पर अभी तक भारतीय वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से फैल रहा है और लोग अधिकारियों के साथ हुई इस बदसलूकी पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सैनिक अगर अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं, तो यह एक गंभीर चिंता का विषय है। यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि यह देश की वर्दी पर हमला है।