बदलता भारत! पहली बार लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथियों में आंगनवाड़ी कर्मी, रेहड़ी पटरी वाले शामिल

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां लाल किले में आयोजित समारोह में आंगनवाड़ी कर्मी, मुर्दाघर में काम करने वाले कर्मचारी, मुद्रा योजना के लाभार्थी, रेहड़ी-पटरी वाले और कई अन्य लोग विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस बार 15 अगस्त इस मायने में खास रहा है कि यह देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ है।

लाल किले में आयोजित समारोह में आंगनवाड़ी कर्मी, मुर्दाघर में काम करने वाले कर्मचारी, मुद्रा योजना के लाभार्थी, रेहड़ी-पटरी वाले और कई अन्य लोग विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

इनके अलावा, इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना काल में अग्रिम मोर्चे पर तैनान रहे कर्मी, ऑटो चालक, निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले लोग और मजूदूर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News