रामायण के इस सीन ने social distancing का पढ़ा दिया पाठ, लोग बोले- हम सीख गए प्रभु

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश को कोरोना के कहर से बचाने के लिए लॉकडाउन और social distancing ही एक मात्र दवा है। इसकापालन करने से ही हम इस महामारी के आतंक से बच सकते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पाठ पढ़ाती दिखी रामानंद सागर की रामायण। जी हां रामायण के एक सीन ने कुछ ऐसा प्रभाव डाला कि लोग बोल उठे प्रभु हम सीख गए।  

PunjabKesari
दरअसल कोरोना के बीच दर्शकों को फिर से दूरदर्शन पर रामायण देखने का मौका मिला है। आज के Episode का लोगों को ब्रेसबी से इंतजार था। इस एपिसोड में वानर सेना के युवराज अंगद  श्रीराम का संदेश लेकर राजदूत बनकर जाते हैं लेकिन जब रावण उन्‍हें बैठने के लिए आसन नहीं देता है तो वे स्‍वयं की पूंछ का आकार बढ़ाकर उसी का आसन बनाकर वहीं बैठ जाते हैं। यह आसन रावण के आसन से भी ऊंचा होता है। यह देख रावण सहित समस्‍त असुर हतप्रभ रह जाते हैं। 

PunjabKesari
इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर तो जेसै भूचाल सा ही आ गया, Twitter पर अंगद Trend करने लगा। कोई इसे जीवन का सबक बता रहा है तो कोई सोशल डिस्‍टेंस का आदिम तरीका। जानें अंगद के इस पाठ पर लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News