आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विधान परिषद को समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 07:57 PM (IST)

अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा ने सोमवार को राज्य विधान परिषद को समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव पारित कर दिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब चंद दिन पहले वाईएसआर कांग्रेस सरकार राज्य की तीन राजधानी बनाने की अपनी योजना में उच्च सदन में विपक्षी तेदेपा का बहुमत होने के चलते विफल हो गई थी। 

राज्य की 175 सदस्यीय विधानभा में शाम छह बजे हुए मत विभाजन के दौरान उपस्थित सभी 133 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और संविधान के अनुच्छेद 169 (1) के तहत इसे आम सहमति से स्वीकार कर लिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ताम्मिनेई सीताराम ने घोषणा की कि राज्यों में विधान परिषदों के गठन या निरस्तीकरण से संबंधित अनुच्छेद 169 (1) के तहत प्रस्ताव को बहुमत से स्वीकार कर लिया गया। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने विधान परिषद को समाप्त करने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कार्यवाही का बहिष्कार किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News