पत्नी को छोड़ साली और सास के साथ रहने लगा था दामाद, भड़के ससुर ने खोया आपा; धड़ से अलग कर दिया सिर

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के श्री सत्या साई जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ससुर ने अपने दामाद के सिर को धड़ से अलग कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। अपने दामाद की हत्या करने के लिए ससुर ने एक दोस्त की भी मदद ली। वहीं, इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?
मामला धर्मावरम क्षेत्र का है। मृतक की पहचान विश्वनाथ के रूप में हुई है, जबकि आरोपी ससुर का नाम वेंकटारामणप्पा (65) है। दामाद की हत्या करने के लिए ससुर ने अपने एक दोस्त की भी मदद ली।

प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ विवाद, जमीन तक पहुंचा
मामले में जानकारी देते हुए धर्मावरम क्षेत्र के डीएसपी हेमंत ने बताया कि वेंकटारामणप्पा ने 20 साल पहले अपनी बड़ी बेटी श्यामला का विवाह विश्वनाथ से कराया था। शादी के कुछ सालों बाद विश्वनाथ का प्रेम संबंध अपनी साली से हो गया। इतना ही नहीं, विश्वनाथ ने अपनी साली के साथ अवैध संबंध भी बनाए। इन सबके कारण विश्वनाथ का अपनी पत्नी से विवाद हो गया और दोनों में दूरियां बढ़ने लगीं। फिर वे अलग-अलग रहने लगे।

आरोपी वेंकटारामणप्पा की भी अपनी पत्नी से अक्सर लड़ाई होती थी और उन दोनों में भी दूरियां बनने लगीं। इसके बाद विश्वनाथ ने अपनी पत्नी को छोड़कर अपनी साली और सास को लेकर अलग जगह कदरी इलाके में रहना शुरू कर दिया। इस बात से ससुर वेंकटारामणप्पा अपने दामाद पर काफी नाराज हो गया और उसके खिलाफ गुस्सा पालने लगा।

जमीन बेचने की कोशिश ने बढ़ाया गुस्सा
पुलिस के अनुसार, विश्वनाथ ने कुछ समय पहले धर्मावरम में अपनी सास के नाम पर रजिस्टर्ड जमीन को बेचने की कोशिश की। इससे वेंकटरमन्नाप्पा और ज्यादा भड़क गया। ससुर का गुस्सा अपने दामाद के प्रति बढ़ता ही चला गया और फिर उसने दामाद की हत्या की साजिश रच डाली।

दोस्त की मदद से दिया वारदात को अंजाम
इसके बाद वेंकटारामणप्पा ने अपने दोस्त काटामय्या से सहायता मांगी। काटामय्या ने 3 जुलाई को विश्वनाथ को जमीन के 50,000 रुपए देने की बात कहकर शहर के बाहर एक सुनसान जगह बुलाया। फिर वेंकटारामणप्पा ने काटामय्या और तीन अन्य लोगों की मदद से अपने दामाद विश्वनाथ की नृशंस हत्या कर दी।

कॉल रिकॉर्ड से खुले राज
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए फोन रिकॉर्ड की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रिश्तों के ताने-बाने में उलझी एक खूनी साजिश का पर्दाफाश करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News