दर्दनाक! अगर होती समझदारी, तो बच जाती 4 मासूमों की जान... पत्नी की हरकत पर तलाक से बच सकता था परिवार
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आंध्र प्रदेश के एक खाद व्यापारी ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध के शक में पहले अपने तीन बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा और फिर उनके शवों को आग लगा दी। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के जी. वेंकटेश्वरलु (36) के रूप में की है। उसके तीन मासूम बच्चों की पहचान मोक्षिता (8), वरषिणी (6) और शिव धर्मा (4) के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार 30 अगस्त की शाम को वेंकटेश्वरलु का अपनी पत्नी के साथ जमकर झगड़ा हुआ था। उसे अपनी पत्नी के किसी और मर्द के साथ अवैध संबंध होने का शक था। झगड़े के बाद वेंकटेश्वरलु अपने तीनों बच्चों को बाइक पर लेकर घर से निकल गया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें: आज क्यों है छुट्टी? बैंक से लेकर स्कूल तक सब क्यों हैं बंद, जानें इसके पीछे का कारण
ऐसे हुआ दर्दनाक खुलासा
पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वेंकटेश्वरलु को ट्रैक किया। वह 30 अगस्त की रात को श्रीशैलम के पास एक लॉज में रुका था। अगले दिन वह बच्चों के साथ निकला। सीसीटीवी में वह बच्चों और एक पेट्रोल कैन के साथ दिखा।
दो बच्चों के जले शव: 3 सितंबर की शाम को पुलिस को पेद्दापुर गांव के पास वेंकटेश्वरलु का शव मिला। तलाशी के दौरान श्रीशैलम-हैदराबाद हाईवे के पास दो छोटे बच्चों के जले हुए शव मिले।
बड़ी बेटी का अधजला शव: वहीं बड़ी बेटी मोक्षिता का अधजला शव 30 किमी दूर मिला।
पुलिस को वेंकटेश्वरलु के पास से कीटनाशक की बोतल और एक खाली पेट्रोल कैन मिला है जिससे यह साफ होता है कि बच्चों को जलाने के बाद उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की।
अगर उठाया होता ये कदम, तो नहीं जाती 4 जानें
नागरकुरनूल के एसपी वैभव गायकवाड़ ने बताया कि बच्चों के शव पूरी तरह जल चुके थे इसलिए यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें जिंदा जलाया गया था या पहले मारा गया। सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।