आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हुई, नाइट्रिक एसिड के रिसाव से लगी आग

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 08:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्किरेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात 11.30 बजे आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। एलुरु जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल देव शर्मा ने बताया कि नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगने का यह हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के लिए तत्काल पास के जीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। एसपी राहुल देव शर्मा के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। आग लगने के समय 18 व्यक्ति फार्मास्युटिकल प्लांट की यूनिट 4 में काम कर रहे थे।

 

मरने वाले छह में से चार बिहार के प्रवासी श्रमिक थे। यह घटना एलुरु के अक्कीरेड्डीगुडेम में पोरस लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड में हुई। आंध्र प्रदेश सरकार ने बॉयलर विस्फोट में मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये और अन्य को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News