Maharashtra: पिंपरी चिंचवाड़ में दर्दनाक हादसा, खेल-खेल में 3 साल की मासूम पर गिरा लोहे का गेट, बच्ची की मौत
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 12:37 AM (IST)
महाराष्ट्र: पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में एक आवासीय सोसायटी का धातु का दरवाजा गिरने से साढ़े तीन साल की बच्ची की दबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया। खेल-खेल में बच्चे ने गेट में ऐसा धक्का दिया कि वह सामने खड़ी बच्ची पर गिर गया। भारी-भरकम लोहे की गेट के नीचे दब जाने के कारण मासूम की मौत हो गई। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर गणेश नगर में चार बच्चे एक साथ खेल रहे थे। उनमें से दो बच्चे लोहे के गेट के अंदर चला गया। इसके बाद गिरिजा और उसकी दूसरी साथी गेट के ठीक सामने भागते हुए पहुंच गई। तभी जब दूसरा लड़का गेट खींच रहा था वह बच्ची के ऊपर गिर गया। सैकड़ों किलो वजनी गेट के नीचे दबने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक बच्ची घर की ओर भागते हुए दूसरे लोगों को सूचना देती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में एक व्यक्ति को घटनास्थल पर आते और घायल बच्ची को उठाते हुए देखा जा सकता है।
पिंपरी चिंचवाड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया, “जब बच्चे खेल रहे थे तब किसी बच्चे ने धातु के ‘स्लाइडिंग' दरवाजे को बंद कर दिया। जब साढ़े तीन साल की बच्ची दरवाजे की ओर भागी तो दरवाजा गिर गया। ऐसा लगता है कि दरवाजा अपने खांचे से बाहर आ गया और गिर गया। दुर्घटनावश मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है।”