लोहे के तार पर गिरा बिजली का तार, करंट की चपेट में आई मां को बचाने दौड़ा बेटा... दोनों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां उसावा कस्बे में घर के चारों तरफ लगे लोहे के तार पर बिजली का तार गिर गई, जिसकी वजह से करंट लगने से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

लोहे की तार पर गिरी बिजली का तार
दातागंज के उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि उसावा कस्बे के वार्ड संख्या तीन के रहने वाले किसान आशाराम का घर खेतिहर इलाके में है और उसने जानवरों के प्रवेश को रोकने के लिए लोहे के तार से घेराबंदी करवाई थी। उन्होंने कहा कि बगल से गुजर रहा उच्च शक्ति विद्युत प्रवाहित तार मंगलवार देर रात आशाराम के घर के चारों तरफ लगे लोहे के तार की घेराबंदी पर अचानक गिर गया।

मां की आवाज सुन बेटा बचाने दौड़ा 
उन्होंने बताया कि आशाराम की पत्नी राजेंद्री देवी (58) रात लगभग डेढ़ बजे शौच के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली अचानक लोहे का तार उसके हाथ से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गयी। सिंह ने बताया कि मां की पुकार सुनकर उसका बेटा उमेश (37) बाहर निकाला और उसे बचाने की कोशिश की जिससे वह भी करंट की जद में आ गया। इस घटना में राजेंद्री देवी और उमेश की मृत्यु हो गई।

पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा 
उप जिलाधिकारी ने बताया है कि उन्होंने घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है और विद्युत विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों के मुताबिक आशाराम का परिवार महज 20 दिन पहले ही नए मकान में रहने के लिये आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News