Indian Railway Rule Changed: रेलवे ने बदले नियम: इन 12 ट्रेनों में अब सिर्फ कंफर्म टिकट ही चलेगा, RAC सिस्टम हटाया गया, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 10:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमृत भारत एक्सप्रेस, साल 2023 में शुरू की गई थी, और इसका उद्देश्य यात्रियों को वंदे भारत जैसी सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा प्रदान करना है। यह खासतौर पर कम और मध्यम आय वर्ग के लिए डिज़ाइन की गई है, ताकि वे किफायती कीमत में प्रीमियम अनुभव ले सकें।

रेलवे ने जनवरी 2026 में नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि अब इन ट्रेनों में RAC टिकट वाले यात्री यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब है कि यदि आपके पास RAC टिकट है, तो आपको अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए फुल रिजर्वेशन टिकट लेना होगा।

12 अमृत भारत ट्रेनों की लिस्ट जहां RAC मान्य नहीं
नीचे उन ट्रेनों की लिस्ट दी जा रही है, जिनमें RAC टिकट के साथ यात्रा संभव नहीं है:-

  1. गुवाहाटी (कामाख्या) – रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
  2. डिब्रूगढ़ – लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
  3. न्यू जलपाईगुड़ी – नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस
  4. न्यू जलपाईगुड़ी – तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
  5. अलीपुरद्वार – एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
  6. अलीपुरद्वार – मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस
  7. कोलकाता (संतरागाछी) – ताम्बरम अमृत भारत एक्सप्रेस
  8. कोलकाता (हावड़ा) – आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
  9. कोलकाता (सियालदह) – बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस
  10. तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस
  11. तिरुवनंतपुरम उत्तर – चार्लापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
  12. नागरकोइल जंक्शन – मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस

क्या यह बदलाव यात्रियों को प्रभावित करेगा?
इस बदलाव का सीधा असर यात्रियों की योजना और टिकट बुकिंग पर पड़ेगा। अब RAC टिकट वालों को या तो पूरा रिजर्वेशन टिकट लेना होगा, या उन्हें किसी अन्य ट्रेन का विकल्प खोजना होगा। रेलवे का यह कदम प्रीमियम ट्रेनों की क्वालिटी और यात्रा अनुभव बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

क्या आपको ध्यान रखना चाहिए?
-यदि आप अमृत भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले हैं, तो RAC टिकट न लें।
-पूरा रिजर्वेशन टिकट लेकर ही सफर करें, ताकि यात्रा में कोई रुकावट न हो।
-इस बदलाव से पहले की तरह ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग की सुविधा अभी भी उपलब्ध है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News