बिग बी की बिग स्टेटमेंट, मुझे नहीं भारत सरकार को भेजें सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2016 - 10:16 PM (IST)

नई दिल्ली : अतुल्य भारत अभियान से न जुडऩे की अटकलों के बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि ‘‘मीडिया ‘अतुल्य भारत’ के लिए मेरे ब्रांड अंबेसेडर होने के संबंध में सवाल पूछ रहा है। मैं बताना चाहूंगा कि मुझसे इस कार्य के लिए औपचारिक रूप से संपर्क नहीं किया गया है।’’ 73 साल के अभिनेता ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘जहां तक मेरी बात है, इसके जारी ना रहने को लेकर मीडिया की अटकलें इसलिए प्रासंगिक नहीं हैं।’’
 
पर्यटन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अभिनेता के स्पष्टीकरण से पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि पनामा पेपर लीक में नाम सामने आने के बाद ब्रांड अंबेसडर की भूमिका के लिए उनके नाम पर फैसले को टाल दिया गया है।  अमिताभ ने कहा, ‘‘पनामा खुलासों को लेकर मैं कहना चाहूंगा कि मीडिया मुझे सवाल पर सवाल भेज रही है। मैं विनम्रतापूर्वक उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि वे सवाल सीधे भारत सरकार को भेजें, कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर मैंने अपना जवाब भेज दिया है और ऐसा करता रहूंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह पनामा पेपर लीक में उनके नाम का दुरूपयोग किए जाने संबंधी अपने पूूर्व के बयान पर कायम हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News