Mumbai Rain: भारी बारिश के कहर से नहीं बचे अमिताभ बच्चन भी, पानी-पानी हुआ पूरा बंगला, खुद वाइपर लेकर निकले बिग बी, देखें Video
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मुंबई में हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों को भी मुश्किल में डाल दिया है। पूरी मायानगरी इस वक्त जलमग्न है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण बिग बी का यह बंगला भी जलभराव की चपेट में आ गया है।
#AmitabhBachchan #MumbaiRains #viralvideo pic.twitter.com/ilP1ddf5bA
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 19, 2025
वीडियो में दिखा बंगले का हाल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंगले के बाहर सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है। वीडियो बनाने वाला शख्स यह दिखाता है कि कैसे बंगले के अंदर के कैंपस में भी पानी भर चुका है। वह बताता है कि मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच सका है चाहे वह कितना भी अमीर क्यों न हो। वीडियो में वह यह भी कहता है कि कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन खुद वाइपर लेकर पानी निकालने के लिए बाहर आए थे।
'प्रतीक्षा' बंगले का इतिहास
अमिताभ बच्चन ने यह बंगला साल 1976 में खरीदा था। इसका नाम उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। यह वही घर है जहां उनकी बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक का जन्म हुआ था। बाद में पूरा परिवार 'जलसा' में शिफ्ट हो गया और अमिताभ बच्चन ने यह बंगला अपनी बेटी श्वेता के नाम कर दिया है।