अमित शाह कल करेंगे ओडिशा और छत्तीसगढ़ का दौरा

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से संवाद सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख अनिल बलूनी ने अपने बयान में कहा कि शाह 15 फरवरी को सुबह 11 बजे ओडिशा के वीर सुरेन्द्र साय, झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे जहां से वह संबलपुर जाएंगे।

शाह का सबसे पहले संबलपुर के प्रसिद्ध माँ समलेश्वरी मंदिर जाने एवं पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह संबलपुर में ही जेल चक्का स्थित भारत के अग्रणी स्वाधीनता संग्राम सेनानी वीर सुरेन्द्र साय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष संबलपुर में जयगुरु मंदिर के पास मैदान में कार्यकर्ता को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे। इसके पश्चात वह रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में रायपुर क्लस्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। शाम में शाह रायपुर स्थित एकात्म परिसर पहुंचेंगे जहां वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रांतीय बैठक करेंगे एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News