बोले शाह- ममता की बौखलाहट बहुत बड़ी हो गई है, इसलिए केंद्रीय बलों पर उतार रही गुस्सा

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में शनिवार को होने वाले चौथे चरण के चुनाव में राज्य विधानसभा की 44 सीटों पर 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं उससे पहले आज बंगाल में सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बंगाल में रैली करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि केंद्रीय बलों के खिलाफ ममता बनर्जी का गुस्सा विधानसभा चुनावों में उनकी हार को लेकर TMC की निराशा का सबूत है।

PunjabKesari

शाह ने कहा कि किसी मुख्यमंत्री या पार्टी प्रमुख को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते कभी नहीं देखा जैसा कि ममता बनर्जी केंद्रीय बलों के खिलाफ कर रही हैं, क्या वह अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रही हैं? केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल में हमारे कार्यकर्त्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, यह TMC की बौखलाहट ही है। शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो एक कंफ्यूज पार्टी है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News