राज्यसभा में गरजे अमित शाह, कहा- ''POK कांग्रेस ने गंवाया, बीजेपी वापस लाएगी, सेना को दी गई खुली छूट''
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 07:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) कांग्रेस ने गंवाया है, लेकिन उसे वापस लेने का काम भाजपा करेगी। अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि देश में आतंकवाद के फैलने की बड़ी वजह कांग्रेस की तुष्टिकरण और वोट बैंक राजनीति रही है।
ऑपरेशन महादेव का उल्लेख
अमित शाह ने कहा कि सुरक्षाबलों ने पहलगाम में आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने निर्दोषों की निर्मम हत्या की थी और उसी तरह सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में उनकी खोपड़ी उड़ाई। ऑपरेशन महादेव के नाम पर सवाल उठाए जाने पर अमित शाह ने कहा कि “हर-हर महादेव” सिर्फ धर्म का नारा नहीं, बल्कि सुरक्षाबलों का उद्घोष है।
कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने का पीएम मोदी का संकल्प
अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव कठिन और दुर्गम इलाके में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिसके लिए सुरक्षाबलों के साहस को सलाम किया जाना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के आकाओं को नष्ट किया गया और ऑपरेशन महादेव में उन आतंकियों को खत्म किया गया जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की थी।
सेना के शौर्य को विशेष सम्मान
अमित शाह ने राज्यसभा में तीनों सेनाओं को सम्मान और साधुवाद देते हुए कहा कि कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में सेना को पूर्ण कार्रवाई की छूट दी गई थी। 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकाने शामिल थे।
पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई और भारत का करारा प्रहार
अमित शाह ने बताया कि पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी शुरू की और मिसाइल तथा ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला किया। 9 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आठ एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और उसके डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को फोन कर हमले रोकने की मांग की। अमित शाह ने कहा कि भारत का उद्देश्य युद्ध नहीं था, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई थी।
विपक्ष ने प्रधानमंत्री से जवाब देने की मांग की, किया वॉकआउट
जब अमित शाह जवाब देने के लिए उठे, तब विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग की। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसद परिसर में मौजूद रहने के बावजूद सदन में न आना सदन का अपमान है। विपक्ष के विरोध के कारण सदन में हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट किया। अमित शाह ने सदन को सूचित किया कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद हैं।