‘आप तो 25 साल अध्यक्ष रहेंगे…’ अखिलेश यादव के बयान पर अमित शाह का पलटवार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख और अखिलेश यादव ने लोकसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। हमला बोलते हुए अखिलेश वे कहा कि बीजेपी अभी तक अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन सकी है। अखिलेश के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को 12 से 13 करोड़ सदस्यों में से अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में समय लगता है।
अखिलेश यादव का हमला-
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी के अंदर यह मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा हिंदू है। वह पार्टी जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, वह अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन सकी है।”
अमित शाह का हंसी में जवाब-
अखिलेश के आरोप पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हंसी में जवाब देते हुए कहा, “आपने जो बात हंसी में कही है, तो मैं भी हंसी में ही जवाब दूंगा। हमारे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव परिवार के कुछ लोगों द्वारा ही किया जाता है। जबकि हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से चुनाव प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष चुनना है, इसलिए इसमें समय लगता है।” शाह ने यह भी कहा, “आपके मामले में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा, अगले 25 सालों तक आप ही अध्यक्ष बने रहेंगे।”
वक्फ विधेयक पर अखिलेश का सवाल-
अखिलेश यादव ने वक्फ अधिनियम में संशोधन की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब अधिकांश राजनीतिक दल वक्फ विधेयक के खिलाफ हैं, तो सरकार इसे क्यों आगे बढ़ा रही है? इसके बावजूद इसे पारित करने पर क्यों जोर दिया जा रहा है?”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह विधेयक केंद्र सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा, “इस सरकार ने नोटबंदी जैसे फैसले लिए थे, लेकिन आज भी बड़े नोट कहीं से निकल रहे हैं। किसानों और महंगाई को लेकर भी इनकी नाकामी साफ दिखती है। क्या गंगा साफ हो गई? क्या स्मार्ट सिटी बन पाई?”
बीजेपी की नीतियों पर अखिलेश का हमला-
अखिलेश ने आगे कहा, “बीजेपी की नीतियां और नीयत पूरी तरह से खोखली हैं। यह देश के करोड़ों लोगों से घर और दुकानें छीनने की साजिश है।”