आज से दो दिन गुजरात दौरे पर अमित शाह, भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले मंगला आरती में होंगे शामिल
punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। गांधीनगर के लोकसभा सांसद शाह अपने संसदीय क्षेत्र के तहत अहमदाबाद जिले में आज कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे अहमदाबाद जिले की साणंद, बावला और दसक्रोई तहसील में 34.93 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। अहमदाबाद जिले में हुए कुल 1220 ऐसे विकास कार्यों में साणंद तहसील के 1062 कार्य, बावला तहसील के 138 कार्य और दसक्रोई तहसील के 20 विकास कार्य शामिल हैं। वे साणंद तहसील में नवनिर्मित आंगनवाड़ी, सड़कों के कार्य और जलापूर्ति से संबंधित विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे कई गांवों में तहसील पंचायत के स्वयं के कोष से प्राथमिक स्कूलों में निर्मित स्मार्ट क्लासरूम का भी लोकार्पण करेंगे।
वे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित माणकोल गांव में निर्मित होने वाले नए पंचायत घर का शिलान्यास करने के अतिरिक्त ग्रामीण जनता की सुख-सुविधा में बढ़ोतरी करने वाले अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर शाह मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत कई गांवों में निर्मित होने वाली सड़कों के संबंध में भी घोषणा करेंगे। सोमवार सुबह वे अहमदाबाद के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की 144वीं रथ यात्रा से पूर्व तड़के मंगला आरती में भाग लेंगे और उसके बाद ज़ब्त मादक पदार्थों की जांच और उनके मूल स्थान के बारे में जानकारी देने वाले एक अत्याधुनिक केंद्र का गांधीनगर में उद्घाटन भी करेंगे।