मिशन 2019: चुनावों की रणनीति बनाने तमिलनाडु पहुंचे अमित शाह

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 03:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के तहत आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे। अगले साल लोकसभा चुनावों से पहले अपने इस दौरे में वह जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार भरेंगे और पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। पार्टी से संबद्ध करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाह का जबरदस्त स्वागत किया। 
PunjabKesari

भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के समर्थन से बने शक्ति एवं महाशक्ति केंद्र के सदस्यों के साथ वह संवादात्मक सत्र में हिस्सा लेंगे। शक्ति केंद्र के प्रभारी के पास बूथ स्तरीय पांच पदाधिकारियों के पार्टी संबंधी कार्य पर नजर रखने की जिम्मेदारी होती है जबकि महाशक्ति केंद्र का पदाधिकारी शक्ति केंद्र के पांच पदाधिकारियों पर नजर रखता है। हवाईअड्डे से उपनगर में ईस्ट कोस्ट रोड पर बैठक स्थल के मार्ग तक शाह के स्वागत में होर्डिंग, बंदनवार एवं बैनर लगाये गये हैं। इसके अलावा शाह, तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठित पार्टी की प्रसाशनिक समिति से भी मिलेंगे । पार्टी अध्यक्ष प्रदेश की सभी 39 लोकसभा सीटों के प्रभारियों से भी बातचीत करेंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News