PM मोदी का विपक्ष पर वार, लोगों से की डिजिटल भुगतान की अपील

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्‍लीः शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित किया। पीएम ने बैठक में देश की जनता से अपील की कि वो ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान करें। इससे काला धन समाप्त होगा।

भाजपा के लिए देश हित सर्वोच्च
बैठक में हुई बातचीत की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने कहा कि इससे पहले, विपक्ष 2 जी, कोलगेट जैसे घोटालों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद होते थे लेकिन अब विपक्ष कालेधन और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए सरकार के प्रयास के खिलाफ एकजुट है। कांग्रेस के लिए पार्टी का हित देश हित से उपर है लेकिन भाजपा के लिए देश हित सर्वोच्च है। 

रंजीत कुमार बीजेपी अध्यक्ष
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी समेत राजनाथ सिंह, अमित शाह और लाल कृष्ण अडवाणी भी मौजूद हैं। बैठक में ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने असम में विधायक रंजीत कुमार दास को राज्य में बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News