पटनाः अमित शाह और नीतीश के बीच नाश्ते पर मुलाकात जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 11:04 AM (IST)

पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार दौरे पर पटना पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच नाश्ते पर मुलाकात जारी है।सभी की निगाहें अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच हो रही मुलाकात पर टिकी हैं क्योंकि संभावना है कि राजग नेताओं के बीच इस बैठक में 2019 के आम चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाएगी। दोनों नेता रात के भोजन के दौरान मुख्यमंत्री आवास में भी भेंट करेंगे।
PunjabKesari
भाजपा और जदयू के सूत्रों का कहना है कि सीटों के बंटवारे पर भले ही विस्तृत चर्चा न हो , लेकिन आशा की जा रही है कि शाह और कुमार के बीच इस संबंध में मोटी-मोटी सहमति बन जाएगी। शाह वीरवार को एक दिन की यात्रा पर पटना पहुंचेंगे। चार साल अलग रहने के बाद जदयू की राजग में वापसी के बाद शाह की यह पहली बिहार यात्रा है।
PunjabKesari
हालांकि इन बैठकों में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और रवि शंकर प्रसाद सहित राज्य से आने वाले सभी केन्द्रीय मंत्री मौजूद होंगे, लेकिन सबकी निगाहें शाह और कुमार की बैठक पर रहेंगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News