अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- उन्हें निशान- ए- पाकिस्तान मिलना चाहिए

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को निशान- ए- पाकिस्तान मिलना चाहिए। जानकारी के लिए राहुल ने हाल ही में भाजपा और केंद्र सरकार का घेराव करते हुए उनसे ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे। बीते दिन उन्होंने यह सवाल किया था कि हमने कितने विमान गंवाए हैं। 

PunjabKesari

अमित मालवीय का राहुल गांधी पर तीखा हमला

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने  बेहद आक्रामक अंदाज़ में पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "राहुल गांधी नए मीर जाफर हैं।" यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में बड़े विवाद को जन्म दे सकती है। एक अन्य 'एक्स' पोस्ट में मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट गंवाए हैं, हैरानी की बात है कि उन्होंने एक बार भी नहीं पूछा कि हमने कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए या भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हमले के दौरान उनके हैंगर में कितने जेट तबाह किए। क्या अब राहुल गांधी को 'निशान-ए-पाकिस्तान' मिलेगा।" मालवीय की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उन बयानों के संदर्भ में है, जिनमें उन्होंने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।

कांग्रेस नेता उदित राज का अमित मालवीय को जवाब

अमित मालवीय की पोस्ट पर कांग्रेस नेता उदित राज ने तुरंत पलटवार किया है। उन्होंने मालवीय के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा सरकार और विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर निशाना साधा। उदित राज ने कहा, "मसूद अजहर को बचाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को 'निशान-ए-पाकिस्तान' देना चाहिए। देश के खिलाफ षड्यंत्र करने के अपराध में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।" यह बयान तब आया है जब भाजपा सरकार पर पुलवामा हमले के बाद मसूद अजहर पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया गया था।

उन्होंने आगे कहा, "निशान-ए-पाकिस्तान तो सबसे पहले मोरारजी देसाई को दिया गया था, जिसका जनसंघ और भाजपा के नेता भी समर्थन कर रहे थे। मोदी जी बिना बुलाए पाकिस्तान चले गए थे, उस पर भी बात होनी चाहिए।" उदित राज ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को पाकिस्तान द्वारा दिए गए 'निशान-ए-पाकिस्तान' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना बुलाए पाकिस्तान दौरे का हवाला देकर भाजपा पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया।

पाकिस्तान को भारी पड़ी थी भारत की जवाबी कार्रवाई

गौरतलब है कि भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किए जाने के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया था। उसने भारतीय शहरों पर कई हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी हर कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने भारत को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करने का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण उसे मुंह की खानी पड़ी। यह घटनाक्रम भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और दोनों देशों के बीच राजनीतिक बयानबाजी को और तेज कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News