'नेहरू को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि...', राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरने पर बोले अमित मालवीय

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजकोट एयरपोर्ट के बाहर छत गिरने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि इस घटना के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने उस पैमाने पर एयरपोर्ट नहीं बनवाए, जिसकी जरूरत थी। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, "अगर यह उनके भरोसे होता, तो हम सभी डीआरडीओ द्वारा प्रमाणित बैलगाड़ी में यात्रा कर रहे होते।" गुजरात में भारी बारिश के बीच राजकोट एयरपोर्ट के यात्री पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ क्षेत्र के बाहर छत गिर गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
PunjabKesari
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा, "राजकोट हवाई अड्डे का कैनोपी कपड़ा तेज हवा और बारिश के कारण फट जाना बुनियादी ढांचे के ढहने जैसा नहीं है। कल, MoCA ने देश के सभी छोटे और बड़े हवाई अड्डों की सुरक्षा समीक्षा का आदेश दिया।" जिस जगह छत गिरी है, वहां मरम्मत का काम चल रहा है।
PunjabKesari
इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर भी ऐसी ही घटना हुई थी, जहां भारी बारिश के बीच छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद राजनीतिक बवाल मच गया। एक तरफ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत का जो हिस्सा गिरा है, उसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को किया था। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि छत का जो हिस्सा गिरा है, वह यूपीए सरकार द्वारा 2009 में बनाए गए पुराने ढांचे का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News