भारत में बसा महंगाई से परेशान अमेरिकी नागरिक, खड़े कर डाले 2 बिजनेस
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क. गोवा में रह रहे एक अमेरिकी नागरिक एलियट रोसेनबर्ग ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी जीवन यात्रा शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे 9 साल पहले भारत में बसने का उनका साहसिक फैसला उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया।
भारत में जीवन बेहतर
एलियट ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि अमेरिका में बढ़ती महंगाई और जीवनशैली में अनावश्यक खर्चों के दबाव से परेशान होकर उन्होंने भारत में बसने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि भारत में रहने के बाद उनकी जिंदगी अब कहीं अधिक खुशहाल और संतुष्टिपूर्ण है। वे गोवा में अपने परिवार के साथ रहते हैं, जहां उनकी जिंदगी अमेरिका की तुलना में बहुत कम खर्च में आरामदायक और सुखमय है।
भारत में बसेरा, 17 देशों की यात्रा
एलियट ने बताया कि उन्होंने 12 साल पहले ब्राजील की यात्रा की थी, जिसके बाद वे एशिया गए और 15 महीनों में 17 देशों का दौरा किया। दक्षिण-पूर्व एशिया में रहने का अनुभव उनके लिए काफी सस्ता और अच्छा रहा। इसके बाद उनकी यात्रा उन्हें भारत तक लेकर आई, जहां उन्होंने 9 साल से अधिक समय बिताया है।
भारत में नए रिश्ते और सफलता
भारत में रहकर एलियट ने अपनी पत्नी से मुलाकात की, हिंदी सीखी और यहां जीवनभर के दोस्त बनाए। इसके अलावा उन्होंने दो बिजनेस भी शुरू किए, जिनमें वह अमेरिकी ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते हैं।
एलियट की कहानी इस बात का प्रमाण है कि सही स्थान पर बसने और जीवन में नए अनुभवों को अपनाने से व्यक्ति को न केवल व्यक्तिगत संतुष्टि मिल सकती है, बल्कि उसकी जिंदगी भी बेहतर हो सकती है।