अमरीका, चीन अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के इच्छुक

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 04:22 AM (IST)

नई दिल्ली: अमरीका और चीन अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल होने के इच्छुक हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि इस गठबंधन का लक्ष्य कर्क और मकर रेखा के बीच पडऩे वाले देशों में सौर ऊर्जा का प्रसार करना है।

विदेश मामलों के संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) के नागराज नायडू ने कहा कि अमरीका और चीन उन देशों में हैं जो 121 देशों के गठबंधन आईएसए में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन उनका अभी समझौते पर हस्ताक्षर करना बाकी है।

उन्होंने किसी अन्य देश के भी आईएसए में शामिल होने की इच्छा से संबंधित एक सवाल के जवाब में यह बात कही। विदेश मामलों के सचिव (आर्थिक संबंध) टी. एस. तिरुमूर्ति नेइसमें कहा कि उन सभी (अमरीका और चीन) ने संचालन समिति की प्रक्रियाओं में बहुत सक्रियता से भागीदारी निभाई है।

इसकी आखिरी बैठक 20 फरवरी 2018 को नई दिल्ली में हुई थी। उन्होंने इसमें भागीदारी की, इसलिए यह इस पहल (आईएसए) के लिए एक अच्छी बात है। उल्लेखनीय है कि आईएसए 121 देशों की सरकारों के बीच हस्ताक्षरित एक संधि आधारित गठबंधन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News