भारत में कोरोना से हाहाकार, अमेरिका बाेला- हम रख रहे हैं हर स्थिति पर नजर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 09:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश, भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर पैनी नजर रख रहा है। अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने अमेरिकी नागरिकों को भारत यात्रा से बचने का परामर्श जारी किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि हम भारत में कोविड-19 के प्रसार पर पैनी नजर रख रहे हैं।


अमेरिका के विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बात
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को फोन पर इस मुद्दे पर बातचीत की। प्राइस ने कहा कि चाहे भारत हो या कोई और देश, हमलोग हर वह संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हम मौजूदा समय में कर सकते हैं। हम वायरस को नियंत्रण में लाने को लेकर आशान्वित हैं।


यह है डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार तीन जनवरी 2020 से 20 अप्रैल 2021 के दौरान भारत में कोविड-19 के 1.53 करोड़ मामले सामने आये और 1,80,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार 11 अप्रैल तक कुल 10.4 करोड़ टीकों की खुराक दी गयी। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,59,170 नए मामले आये और 1,761 लोगों की मौत हुई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News