60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज, शादी पर खर्च करेंगे ₹50,97,15,00,000

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और अमेजन के संस्थापक, जेफ बेजोस (Jeff Bezos), अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह शादी कोलोराडो के एस्पेन शहर में आयोजित की जाएगी और इसे अब तक की सबसे भव्य शादियों में से एक माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी का खर्च करीब 600 मिलियन डॉलर (5096 करोड़ रुपए) तक हो सकता है।
PunjabKesari
कब होगी शादी?
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की शादी अगले शनिवार को होने वाली है। हालांकि, अभी तक बेजोस या सांचेज़ की ओर से इस शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
PunjabKesari
शादी में कौन-कौन होगा शामिल?
इस भव्य शादी में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो, और जॉर्डन की क्वीन रानिया जैसी मशहूर शख्सियतें शामिल हो सकती हैं।
PunjabKesari
शादी का भव्य आयोजन
इस भव्य शादी की तैयारी के लिए पार्टी प्लानर्स को नॉन-डिस्क्लोज़र एग्रीमेंट (गोपनीयता समझौता) साइन करना पड़ा है, ताकि शादी से जुड़ी किसी भी जानकारी को सार्वजनिक न किया जा सके। एस्पेन में होने वाली इस शादी को खास बनाने के लिए पूरी दुनिया से खास चीजें मंगवाई जा रही हैं। एक एस्पेन वेडिंग प्लानर ने बताया कि दंपति के पसंदीदा केक को पेरिस से मंगवाया जाएगा, हेयर स्टाइलिस्ट न्यूयॉर्क से बुलाए जाएंगे और उनकी पसंदीदा म्यूज़िक बैंड भी समारोह में परफॉर्म करेगी।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lauren Sanchez (@laurenwsanchez)

जानिए कौन हैं लॉरेन सांचेज़?
लॉरेन सांचेज़ एक फेमस जर्नलिस्ट, टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट हैं। वह 2023 से जेफ बेजोस के साथ रिश्ते में हैं। इस शादी का आयोजन विंटरलैंड थीम पर किया जाएगा, जो इस सीजन की सबसे यादगार शादी बन सकती है। यह शादी न केवल जेफ बेजोस की जीवनशैली और प्राथमिकताओं को दर्शाएगी, बल्कि यह शादी समारोहों के लिए एक नया मानक भी स्थापित कर सकती है।
PunjabKesari
शादी को लेकर उत्साहित है लॉरेन सांचेज़ 
लॉरेन सांचेज़ ने अपनी शादी को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है। ‘द टुडे शो’ में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि किताब के प्रचार और अन्य कामों के कारण उनके पास बहुत कम समय था, लेकिन शादी की तैयारी के लिए उन्होंने पिंटरेस्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ड्रेस के आइडियाज ढूंढे। सांचेज़ ने कहा, “मैं भी बाकी दुल्हनों की तरह पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करती हूं।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News