बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, आज निलंबित रहेगी अमरनाथ यात्रा, यह है वजह

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:06 AM (IST)

जम्मूः अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शनिवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने मीडिया से कहा, ‘‘आज अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी।'' 
PunjabKesari
अब तक साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन 
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां आधार शिविर से 1181 श्रद्धालुओं का 33वां जत्था कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और 62 दिन तक चलेगी। 
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पांच अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को निरस्त कर दिया था तथा जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में विभाजित कर दिया था। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News