NGT के आदेश को तोगड़िया ने बताया तुगलकी फरमान

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा में मंत्रों और जयकारों पर पाबंदी लगाने वाले एनजीटी के आदेश का विश्व हिंदू परिषद ने अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा का विरोध किया है। विश्व हिंदू परिषद इसे अपमानकारी बताते हुए इसे एनजीटी का फतवा करार दिया है। 

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने भारत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि हम हमेशा अपील करते है कि किसी कारण से हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। वहीं एनजीटी पर तंज कसते हुए कहा कि इस तरह के तुगली फतवे को वापस ले लेना चाहिए। 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड को अमरनाथ यात्रा के दौरान मंत्र और जयकारे पर रोक लगाने का आदेश दिया था। साथ ही एनजीटी ने कहा कि आखिरी चेक पोस्ट से भक्तों की सिर्फ एक लाइन ही होनी चाहिए। आगे हृत्रञ्ज ने कहा कि घंटी भी नहीं बजनी चाहिए और लास्ट चेक पोस्ट के बाद मोबाइल और किसी भी सामान को ले जाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News