Amarnath Yatra 2025 : भारी बारिश के कारण हुई लैंड स्लाइडिंग, वीरवार के लिए यात्रा स्थगित
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:09 PM (IST)

बालटाल (विक्की शर्मा): खराब मौसम और दिन भर हुई भारी बारिश ने अमरनाथ यात्रा में भी खलल डाल दिया है। बुधवार को बारिश की वजह से बालताल मार्ग में लैंड स्लाइडिंग होने से यात्री परेशान हुए वहीं हालत के मद्देनजर और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने वीरवार को यात्रा सस्पेंड करने की घोषणा की है।
श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान राजन कपूर ने बताया कि बोर्ड ने रास्ते में लैंड स्लाइडिंग के कारण रास्ता खराब होने की वजह से यात्रा वीरवार के लिए स्थगित कर दी है। इस दौरान किसी यात्री को भी बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने की अनुमति नहीं होगी।