अमरनाथ के बाद अब जम्मू के डोडा जिले में फटा बादल, कई घर और वाहन मलबे में दबे

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमरनाथ गुफा में बादल फटने के बाद आई तबाही के बाद अब जम्मू के डोडा जिले में बादल फटने से कई वाहन और घर दबे होने की खबर मिली है। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गयी, जिससे कुछ वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने की घटना ठथरी इलाके में गुंटी वनक्षेत्र में तड़के करीब चार बजे हुई, जिससे अचानक बाढ़ आ गयी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि कीचड़ में कुछ वाहन फंस गए और राजमार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया लेकिन अब इस पर यातायात की आवाजाही बहाल कर दी गयी है। 


आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है और 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।  इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News