राफेल सौदे की जांच करना चाह रहे थे आलोक वर्मा, इसलिए हटाया: केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के निदेशक पद से आलोक वर्मा को हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले को अनुचित बताते हुए कहा है कि अगर राफेल खरीद मामले में सरकार पाक-साफ है तो उसे वर्मा को इस मामले की जांच करने देना चाहिए था। 
PunjabKesari
केजरीवाल ने इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा ‘‘वर्मा राफेल मामले की जांच करना चाहते थे। लेकिन पिछले दो महीने से प्रधानमंत्री जी ने उन्हें हटाने के लिए पूरा जोर लगा रखा था। ये ठीक नहीं है।’’ उन्होंने कहा ‘‘अगर प्रधानमंत्री जी ने कोई गड़बड़ नहीं कर रखी थी तो उन्हें वर्मा को जांच करने देना चाहिए था उससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता।’’ 
PunjabKesari
केजरीवाल ने कहा कि ऐेसे जबरदस्ती करके किसी को हटाना ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने बृहस्पतिवार को वर्मा को सीबीआई के निदेशक पद से स्थानांतरित कर दिया था।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News