‘‘फाउंडेशन कोर्स में प्रदर्शन आधारित कैडर आवंटन का प्रस्ताव सिविल सेवा मेरिट को बर्बाद करेगा ’’

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 04:53 PM (IST)

नयी दिल्ली: यूपीएससी रैंक की बजाय फाउंडेशन कोर्स में नंबरों के आधार पर कैडर आवंटित किए जाने की सरकार की योजना की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार का यह कदम सिविल सेवा मेरिट को बर्बाद कर देगा। 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी जी एक ऐसा खतरनाक प्रस्ताव सामने लाए हैं जो अखिल भारतीय सिविल सेवा की मेरिट को ही खत्म कर देगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का मतलब ‘मेन सब्जेक्ट टू डिस्ट्रॉय इंस्टीट्यूशंस’ है।’’ 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि इस प्रस्तावित कदम को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे ओबीसी, दलित और आदिवासी पृष्ठभूमि के सफल अभ्यर्थियों को पहले की तरह अवसर नहीं मिल पाएंगे।      

पटेल ने सवाल किया कि क्या यह आरक्षण की व्यवस्था को कमजोर करने का एक और प्रयास नहीं है? गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को फाउंडेशन कोर्स के नंबरों के आधार पर चयनित आवेदकों को कैडर देने का सुझाव दिया गया है। अब तक यूपीएससी की परीक्षा में अंकों के आधार पर सफल आवेदकों को कैडर आवंटित किए जाते थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News