Supreme court के सभी जजों को सार्वजनिक करना होगा अपनी संपत्ति का ब्योरा
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने यह तय किया है कि जजों को अपना पदभार संभालते ही अपनी पूरी संपत्ति की डिटेल देनी होगी। उन्हें अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा। संपत्ति से जुड़ी सारी डिटेल सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर साझा करनी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में CJI सहित SC में कुल 30 जजों ने अपनी संपत्तियों की जानकारी साझा की है।
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बरामद हुआ था कैश-
बीते दिनों जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कैश बरामद किया था। उनके घर से नोटों की गड्डियां बरामद हुई थीं। इस घटना का खुलासा जस्टिस के घर आग लगने की घटना के बाद हुआ था।आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की टीम ने स्टोर रूम में नोटों की गड्डियां देखीं। जब आग लगी थी, तो बहुत सारे नोट जल गए थे।