सभी विपक्षी दल एकजुट और सदन में मिलकर करेंगे काम : मल्लिकार्जुन खरगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:11 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हैं और वक्फ संशोधन विधेयक पर मोदी सरकार के असंवैधानिक और विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए संसद में मिलकर काम करेंगे। 

खरगे ने बुधवार को लोकसभा में प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पेश किये जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘सभी विपक्षी दल एकजुट हैं और वक्फ संशोधन विधेयक पर मोदी सरकार के असंवैधानिक और विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए संसद में मिलकर काम करेंगे।'' 

विपक्षी दलों की बैठक बुधवार को दोपहर 12 बजे निचले सदन में चर्चा और पारित होने के लिए पेश किए जाने वाले वक्फ विधेयक से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए हुई। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि विपक्ष वक्फ विधेयक पर बहस में भाग लेगा, लेकिन इसके खिलाफ मतदान करेगा। 

उन्होंने बताया कि सीपीआई (एम) नेता जॉन ब्रिटास ने कहा कि विपक्ष सदन में बहस के दौरान विधेयक का पुरजोर विरोध करेगा। भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, ताकि अगले तीन दिनों तक सदन में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। वक्फ विधेयक भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करने का प्रयास करता है। विपक्षी दलों ने विधेयक की आलोचना करते हुए इसे असंवैधानिक और मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण बताया है।

यह विधेयक, जो मुसलमानों द्वारा दान की गई संपत्तियों के प्रबंधन को नियंत्रित करने वाले वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन करने का प्रयास करता है, पिछले साल अगस्त में संसद में पेश किया गया था। हालांकि, विपक्ष और विभिन्न मुस्लिम संगठनों के उग्र विरोध के बीच, विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News