बूथों के बाहर लगीं लंबी कतार.. Alka Lamba और Virendra Sachdeva ने डाला वोट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 08:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली में आज 2025 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। राजधानी में कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

अलका लांबा ने किया मतदान

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी आज अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा, "दिल्ली के मतदाता हम उम्मीदवारों से ज्यादा उत्साहित हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जनता बदलाव और विकास चाहती है। बीते 10 सालों में दिल्ली 20 साल पीछे चली गई है जबकि इसे आगे बढ़ना चाहिए था। मैं उम्मीद करती हूं कि जागरूक मतदाता अपने घरों से बाहर निकलेंगे और सही मुद्दों पर मतदान करेंगे।"

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी डाला वोट

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी पत्नी के साथ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार फेज 1 स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में बाहर निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

दिल्ली में मतदान को लेकर उत्साह

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। लोग अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर दिल्ली के भविष्य के लिए सही सरकार चुनने में भाग ले रहे हैं। सुरक्षा बल भी मुस्तैद हैं ताकि चुनाव बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News