Hot थी बहू, बहक गया जेठ और ननदोई का दिल, महिला बोली- 'साहब वो मेरे साथ रोज...,' पति भी Video बनाकर दोस्तों...
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद ही दिल दहला देने वाला और रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ ससुराल में रोजाना गैंगरेप होता है और उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। इतना ही नहीं महिला ने अपने जेठ और ननदोई सहित पति पर भी निजी वीडियो बनाकर दोस्तों को दिखाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पति, जेठ और ननदोई रोज करते हैं गंदी हरकतें...'
महिला ने रोते हुए पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला ने अपनी शिकायत में कहा:
"मेरे पति मेरे साथ गलत काम करते हैं। इतना ही नहीं जेठ जी तो हर दिन ही जबरदस्ती करते हैं, मेरा रेप करते हैं। साहब ननदोई भी किसी से कम नहीं हैं वो भी अश्लील हरकतें करते हैं। मेरे साथ लगातार गलत हो रहा है। मेरा हर दिन मानसिक और शारीरिक शोषण हो रहा है।"
महिला ने बताया कि उसने कई बार ससुराल वालों से इस बारे में शिकायत की लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी जिसके बाद उसे न्याय के लिए पुलिस के पास आना पड़ा।
शादी के 5 साल से प्रताड़ना, निजी वीडियो बनाने का भी आरोप
महिला ने बताया कि उसकी शादी को पांच साल हो गए हैं और शादी के बाद से ही उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि उसके पति ने उनके निजी संबंधों का वीडियो बना लिया है और वह ये वीडियो अपने दोस्तों को दिखाते हैं। महिला ने कहा कि जब उसने घरवालों को यह सारी बात बताई तो उन्होंने उल्टा उसे ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: Black Money तो सुना होगा, पर क्या है Red और Pink मनी का राज? जानें अवैध कमाई के इन अलग-अलग रंगों का मतलब
काफी समय तक महिला डर की वजह से चुप रही लेकिन अब उसकी बर्दाश्त की हद पार हो चुकी थी। उसने कहा, "मेरी कोई नहीं सुनता था। रोज-रोज मैं घुटती जा रही थी। हिम्मत करके मैं यहां आई हूं। मुझे पता है कि पुलिस मेरे साथ न्याय करेगी।"
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। यह मामला समाज में रिश्तों की गिरती मर्यादा और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।