सास-दामाद की मोहब्बत ने मचाया बवाल, पति बोला- सामने आई तो मार डालूंगा!
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक ओर जहां प्यार की कहानियां अक्सर सच्चाई, त्याग और वफादारी की मिसाल बनती हैं, वहीं अलीगढ़ से आई ये प्रेम गाथा रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ गई है। दामाद और सास का अफेयर... फिर शादी की तैयारी के ठीक पहले घर से फरार... और अब सामने आया है उस पति का बयान, जिसे छोड़कर अनीता अपनी बेटी के मंगेतर के साथ भाग निकली।
पति का तीखा जवाब – "अब वो मेरे लिए मर चुकी है"
अनीता के पति जितेंद्र ने जब अपनी पत्नी के इस कदम के बारे में सुना, तो गुस्से से फट पड़े। मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि अगर अनीता वापस लौट आए तो क्या वह उसे माफ करके फिर से अपना लेंगे? इस पर जितेंद्र का साफ और तीखा जवाब था –"अगर सामने आ गई तो जान से मार दूंगा, लेकिन अपनाऊंगा नहीं! अब उसका मुझसे कोई रिश्ता नहीं रहा।" जितेंद्र ने साफ कहा कि अब उसे सिर्फ अपनी मेहनत की कमाई चाहिए – घर के गहने और नकदी, जो अनीता साथ ले गई। "उसे कोई हक नहीं कि मेरी कमाई उसके नए प्रेमी पर लुटाए।"
फोन कॉल से खुला राज: "अब अनीता मेरी है"
पुलिस और परिजनों के मुताबिक, जब अनीता अचानक घर से गायब हुई और तलाश शुरू हुई, तो पता चला कि राहुल भी लापता है। राहुल ने खुद जितेंद्र को फोन करके कहा –
"अब अनीता मेरी है। उसे भूल जाओ। बीस साल उसने तुम्हारे साथ बर्बाद किए। तुम उसे खुश नहीं रख पाए।" इसके बाद दोनों के मोबाइल बंद हो गए और परिवार वालों को कुछ समझ नहीं आया। बताया जा रहा है कि अनीता शादी की तैयारियों में लगी थी, लेकिन 16 अप्रैल को होने वाली बेटी की शादी से ठीक 8 दिन पहले, 8 अप्रैल को वो राहुल के साथ फरार हो गई।
5 दिन पहले राहुल के घर पर ठहरी थी अनीता
जानकारी यह भी मिली है कि अनीता कुछ दिन पहले राहुल के घर में 5 दिन तक रुकी थी। राहुल से अनीता की बेटी शिवानी की शादी तय थी, लेकिन अब हालात ने ऐसा मोड़ लिया है कि बेटी की जगह मां ही दामाद के साथ भाग गई।