चक्रवाती तूफान ''बुलबुल'' को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट, एनडीआरएफ की 34 टीमें तैनात

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 01:00 AM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में बुलबुल चक्रवात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने अपने 34 दस्तों को दोनों राज्यों में तैनात किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

PunjabKesari
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि दोनों राज्यों में बल की 17-17 टीमों को तैनात किया गया है और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एनडीआरएफ के एक दस्ते में करीब 45 कर्मी होते हैं। प्रधान ने बताया कि ओडिशा में छह टीमों को तैनात किया गया है जबकि शेष को रिजर्व में रखा गया है। 

PunjabKesari
इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में दस टीमों को तैनात किया गया है जबकि शेष को तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया, ‘‘सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और हमारी टीमें पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News