दौलत के मामलें में शाहरुख खान से भी अमीर है ये टीचर, जानिए क्या है इस नए अरबपति का राज

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला के सह-संस्थापक अलख पांडे की संपत्ति में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी आई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में उनका डेब्यू हुआ है, जहां उनकी कुल संपत्ति ₹14,520 करोड़ आंकी गई है। यह वृद्धि 223% की है, जिससे वे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (₹12,490 करोड़) से भी आगे निकल गए हैं। पांडे अब उन चुनिंदा भारतीयों में शामिल हो गए हैं, जिनकी संपत्ति में प्रतिशत के हिसाब से सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है, खासकर इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और ज्वेलरी सेक्टर के बिजनेसमैन के साथ।

घाटे में भी अमीर बने पांडे
फिजिक्सवाला को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में ₹243 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वर्ष के ₹1,131 करोड़ के मुकाबले 78% कम है। फिर भी, कंपनी की कुल आय ₹1,940 करोड़ से बढ़कर ₹2,886 करोड़ हो गई। सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी की संपत्ति में भी 223% की वृद्धि हुई है। यह एडटेक सेक्टर की बढ़ती मांग को दर्शाता है, जहां चुनौतियों के बावजूद विकास की रफ्तार बनी हुई है। हुरुन रिपोर्ट के अनुसार, पांडे और माहेश्वरी ने इलाहाबाद और अजमेर से शुरू की गई अपनी यात्रा को मजबूती दी है।

आईपीओ की राह पर फिजिक्सवाला
कंपनी इस साल के अंत तक अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में जुटी है। फिजिक्सवाला ने पहले ही सेबी के पास गोपनीय पूर्व-फाइलिंग मार्ग से ड्राफ्ट पेपर्स जमा कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नियामक से मंजूरी मिल चुकी है, और जल्द ही रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल किया जाएगा। यह आईपीओ कंपनी के विस्तार और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

अलख पांडे का सफर
अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई शुरू की, लेकिन तीसरे वर्ष में ही छोड़ दी। 2016 में उन्होंने 'फिजिक्सवाला' नाम से यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जो शुरू में फिजिक्स पढ़ाने के लिए मुफ्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म था। जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच उनका अनोखा शिक्षण शैली जल्द लोकप्रिय हो गई।

2020 में पांडे ने प्रतीक माहेश्वरी के साथ मिलकर फिजिक्सवाला ऐप लॉन्च किया, जो 2022 में भारत का पहला एडटेक यूनिकॉर्न बना। वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से $100 मिलियन की फंडिंग के बाद इसकी वैल्यूएशन $1.1 बिलियन से अधिक हो गई। आज कंपनी 60 लाख से ज्यादा छात्रों को पढ़ाती है, 16 ऑफलाइन सेंटर्स संचालित करती है और यूपीएससी, गेट जैसी परीक्षाओं के कोर्स भी ऑफर करती है। पांडे का फोकस सस्ती और सुलभ शिक्षा पर बना हुआ है, जो ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है।

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में भारत के 58 नए अरबपतियों का प्रवेश हुआ है, जिसमें एडटेक जैसे सेक्टर ने अप्रत्याशित योगदान दिया है। पांडे की सफलता शिक्षा क्षेत्र में उद्यमिता की नई मिसाल पेश करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News