अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए बोले- फिल्में टैक्स फ्री हो सकती, टोल क्यों नहीं…
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 02:22 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_20_542945122yadav.jpg)
नेशनल डेस्क: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महाकुंभ में ट्रैफिक की समस्या पर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए सरकार को जाम की समस्या से निपटने के लिए टोल फ्री करने की सलाह दी है। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा कि यूपी में सरकार वाहनों को टोल फ्री करे ताकि लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिले। उन्होंने कहा कि अगर फिल्में टोल फ्री हो सकतीं हैं तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को टोल फ्री क्यों नहीं। महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है।
महाकुंभ में फंसे करोड़ों लोगों के लिए आपातकालीन व्यवस्था की आवश्यकता है। सभी रास्तों पर जाम में फंसे भूखे, प्यासे और थके हुए तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टिकोण से देखना चाहिए। क्या आम श्रद्धालु इंसान नहीं हैं? अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की दिशा से नवाबगंज में 30 किलोमीटर पहले से जाम लगना शुरू हो गया है। वहीं, रीवा रोड की ओर गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले और वाराणसी की साइड से 12 से 15 किलोमीटर पहले भी जाम की खबरें आ रही हैं।
<
महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं? pic.twitter.com/1ceISd8WNK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025
>
रविवार को संगम मार्ग पर पुलिस ने तीर्थयात्रियों के लिए बैरिकेडिंग लगा दी थी। यह सड़क सिविल लाइंस इलाके से जुड़ी हुई है। अगर कोई इस रास्ते से नहीं आना चाहता, तो वह शास्त्री ब्रिज मार्ग से संगम तक जा सकता है।