अजीत डोभाल को मिला एक्टेंशन, बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अजीत डोभाल नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) बने रहेंगे। यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा। अजीत डोभाल को साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था। इसके बाद 2019 में भी उनके कार्यकाल को बरकरार रखा गया था। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने में अजीत डोभाल की बड़ी भूमिका रही है।

 इसके अलावा पीके मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव बने रहेंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 09 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। प्रधानमंत्री के साथ ही 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News