Winter धमाका: Ajio की Big Bold सेल शुरू, 50-90 प्रतिशत तक की छूट
punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 11:05 AM (IST)

बेंगलुरू: भारत के प्रमुख फैशन ई-टेलर अजियो की आज से 'बिग बोल्ड सेल' शुरू हो चुकी है, जो एडिडास द्वारा संचालित और सुपरड्राई द्वारा सह- संचालित है। ग्राहकों को इस सेल में 4 दिसम्बर से ही शुरूआती पहुंच प्रदान कर दी गई थी।
बिग बोल्ड सेल (बी.बी.एस.) के अब तक के सबसे बड़े संस्करण में ग्राहक 1.6 मिलियन से ज्यादा क्यूरेटेड फैशन स्टाइल पेश करने वाले लगभग 5500 ब्रांडों की चीजें खरीद सकते हैं, जो शॉपिंग का एक बेमिसाल अनुभव प्रदान करेगा।
बी.बी.एस. में पूरे भारत के 19,000 से ज्यादा पिन कोड्स पर मौजूद ग्राहक फैशन, लाइफ स्टाइल, होम एंड डैकोर, जूलरी, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर जैसी कई श्रेणियों में मिलने वाली बेहतरीन डील और ऑफर्स के - साथ इक्सक्लूसिव अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड, स्वामित्व वाले लेबल तथा घरेलू ब्रांडों के विशाल संकलन में से खरीदारी करते नजर आएंगे।
ग्राहक भारी बचत कर सकते हैं तथा - आईसीआईसीआई क्रैडिट और डैबिट कार्ड का उपयोग - करके 10 प्रतिशत तक की तत्काल छूट पाने के अलावा शीर्ष ब्रांडों एवं श्रेणियों में 50-90 प्रतिशत तक की छूट हासिल कर सकते हैं।