''बागबान'' के अजय मल्होत्रा ने बदला करियर, एक्टिंग छोड़ जादूगरी से कमा रहें मोटी रकम
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्लॉकबस्टर मूवी 'बागबान' ने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के साथ-साथ अमन वर्मा को भी रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म में एक्टर अमन ने अमिताभ-हेमा के बड़े बेटे अजय मल्होत्रा का किरदार निभाया था। इसके बाद अमन ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया, जिनमें सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में भी शामिल हैं। अब अमन एक्टिंग से दूर हैं और जादूगर बन गए हैं।
एक्टिंग से बनाई दूरी, फिर किया ये काम-
अमन वर्मा को आखिरी बार फिल्म 'लकीरें' और वेब सीरीज 'स्कैम 2003' में देखा गया था। इसके बाद से वह फिल्मों और टीवी शोज से दूर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जादू करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमन ने बताया कि उन्होंने जादूगरी के गुर सीखे हैं और अब वह जादूगर बन गए हैं।
पापी पेट के लिए शुरू किया जादूगरी-
अमन के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। एक यूजर ने पूछा कि वह इस लाइन में कैसे आ गए, तो अमन ने जवाब दिया कि उन्होंने 'पापी पेट' के लिए यह काम शुरू किया है। एक अन्य यूजर ने कहा कि इतने टैलेंटेड एक्टर को यह काम करना पड़ रहा है, तो अमन ने जवाब में कहा कि काम छोटा या बड़ा नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जादूगरी से इतनी अच्छी कमाई हो रही है कि लोग उनके असिस्टेंट की जगह लेने के लिए तैयार हो जाएंगे।