ऐश्वर्या राय का दर्द छलका: तलाक की खबरों के बीच बोलीं, ''अब किसी की जरूरत नहीं''!
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 04:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ‘डाइवोर्स’ से जुड़ी एक पोस्ट को लाइक किया। इसके बाद, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार से अलग नजर आईं।
हाल ही में, जब ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 अवार्ड अकेले ही लेने के लिए पहुंचीं, तो तलाक की खबरों ने फिर से जोर पकड़ लिया। SIIMA 2024 अवार्ड लेते समय उनकी स्पीच का वीडियो भी वायरल हो गया। इस वीडियो में, ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार में केवल अपनी बेटी आराध्या का ही जिक्र किया, और बाकी किसी का नाम नहीं लिया।
उनकी स्पीच सुनकर कई लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या अब पूरी तरह से अकेली हो गई हैं। कुछ दर्शकों का यह भी कहना है कि अब ऐश्वर्या राय को किसी और की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी बेटी ही उनके लिए काफी है।
Why do I feel like Aishwarya was saying, 'Thank you, Bachchans, for ruining my life and leaving me alone with my daughter, even if it doesn't seem that way. TBH, the Bachchans have completely ruined two of the most popular actresses, Jaya Bachchan & now Aishwarya Rai Bachchan pic.twitter.com/83GeEHk772
— 𝐒𝐚𝐭𝐲𝐚𝐣𝐢𝐭 (@TheCynicalRuler) September 21, 2024