Airtel का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, लॉन्च किए सस्ते प्लान... 365 दिन तक रिचार्ज की नो टेंशन
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:31 PM (IST)
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों ने भारतीय यूजर्स के लिए सस्ते बिना डेटा वाले वॉइस ओनली प्लान लॉन्च करना शुरू कर दिया है। पिछले महीने, TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने 2G यूजर्स के लिए सस्ते वॉइस ओनली प्लान की सिफारिश की थी। इसके बाद, Jio ने 458 और 1958 रुपए के दो वॉइस ओनली प्लान पेश किए थे, जिनमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अब एयरटेल ने भी इन प्लान्स की दिशा में कदम बढ़ाया है और वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं, जो खासकर उन यूजर्स के लिए हैं जो केवल कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं और डेटा का उपयोग नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें:
नोट से भरे 2 बेड... शिक्षा विभाग के अफसर के घर पर मिला नोटों का अंबार, गिनने के लिए मंगाई गई मशीन
एयरटेल का 499 रुपए वाला वॉइस ओनली प्लान
एयरटेल का 499 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को भारत के किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा, यूजर्स को 900 फ्री SMS का लाभ भी मिलेगा। इस प्लान में कोई भी डेटा नहीं दिया जा रहा है, जो खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए लाभकारी होगा। इन यूजर्स को महज 165 रुपए प्रति महीने की दर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
एयरटेल का 1959 रुपए वाला वॉइस ओनली प्लान
जियो के जैसा ही, एयरटेल ने भी एक ईयरली वॉइस ओनली प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा शामिल है। इसके अलावा, यूजर्स को 3600 फ्री SMS भी मिलेंगे।
हटाए गए पुराने प्लान
एयरटेल ने अपने कुछ पुराने सस्ते प्लान्स को भी अपनी वेबसाइट से हटा लिया है। इनमें 509 रुपए और 1999 रुपए के प्लान शामिल हैं। 509 रुपए वाले प्लान में 6GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी, जबकि 1999 रुपए वाले प्लान में 24GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा थी। दोनों प्लान्स में क्रमशः 84 और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। अब एयरटेल के नए वॉइस ओनली प्लान 2G यूजर्स के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं, जो कॉलिंग के लिए सस्ता और सुलभ विकल्प ढूंढ रहे हैं।