एयरहोस्टैस सुसाइड मामलाः ऐसे नहीं कूदी ये हैं उसकी मौत के पीछे के कारण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क में गत शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या करने वाली एयरहोस्टैस के पति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस ने इससे कुछ ही घंटे पहले इस मामले में उसके खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर जारी किया था। अनिशिया बत्रा एक जर्मन एयरलाइन में काम करती थी। वह शुक्रवार को अपने घर की छत से कथित रूप से कूद गई थी। अनिशिया के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।
PunjabKesari
ऐसे नहीं कूदी ये हैं उसकी मौत के पीछे के कारण 

  • अनीशिया के भाई करण बत्रा का आरोप है कि मयंक, मयंक के पिता राजेन्द्र सिंघवी और  उसके परिजन मारपीट करते थे। 
  • 27 जुन को मयंक और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत हौजखास थाने में दी गई थी। जब भी अनीशिया विदेश टूर से आती थी तो उसके चरित्र  पर  सवाल  उठाए जाते थे।
  • अक्सर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया जाता था। अनीशिया के पिता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि मयंक ने अनीशिया के परिजनों से शादी के बाद रुपए की मांग की। अनीशिया के अकाउंट के पासवर्ड मयंक के कब्जे में रहते थे
  • हनीमून के दौरान ही मयंक ने दुबई में सरेआम अनीशिया को पीटा था

PunjabKesari
ये हुआ था अनीशिया की मौत से पहले घर में 

  • 11.40 पर अनीशिया ने मां को मैसेज किया कि मयंक ने उसे दूसरे कमरे में जबरन बंद कर दिया है। 
  • घटना वाले दिन 13 जुलाई को दोपहर 12.11 बजे उन्होंने अनीशिया को मैसेज किया, लेकिन अनीशिया ने जवाब नहीं दिया। मां को करीब 2: 13 बजे और 2.23 बजे मयंक ने अनीशिया की मां को दो मैसेज किए जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। 
  • लकरीब एक घंटे बाद अनीशिया के पिता को ससुराल से फोन कर बताया गया कि बेटी ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News