हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर, महंगा होगा किराया!

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2015 - 09:29 PM (IST)

नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। सरकार नई नागर विमानन नीति के तहत एक नया प्रस्ताव लेकर आ रही है। अगर प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है तो हवाई यात्रा करने वालों के लिए ये बुरी खबर होगी।
 
दरअसल, नई नागर विमानन नीति के तहत केन्द्र सरकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकटों पर दो फीसदी उपकर लगाने पर विचार कर रही है। इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जाता है तो उपकर से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल क्षेत्रीय और दूर दराज के इलाकों के लिए उड़ान सेवाएं मुहैया कराने में विमानन कंपनियों के घाटे की भरपाई करने में किया जाएगा। 
 
प्रस्ताव स्वीकार होने पर चलते हवाई टिकटों के दामों में इजाफा तय है। इस राशि का इस्तेमाल बंद पड़े एयरपोर्ट को दोबारा खोलने और उनके रखरखाव में किया जा सकेगा। साथ ही सरकार घरेलू विमानन कंपनियों के लिए विदेशी उड़ानों के नियमों में फेरबदल भी कर सकती है। इसके जरिए सरकार दूरदराज के इलाकों को जोडऩे के लिए हवाई संपर्क की संभावनाओं को तलाश रही है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News