IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें फिर से शुरू, ड्रोन दिखने के बाद रोका गया था फ्लाइट ऑपरेशन

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 09:02 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे पर एक पायलट द्वारा एक ड्रोन देखे जाने के बाद फ्लाइट ऑपरेशन कुछ देर के लिए रोका गया जिसके बाद एयरपोर्ट के तीनों रनवे को बंद कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट पर उड़ानें फिर से शुरू की गई है। ड्रोन दिखने के कारण कुछ देर के लिए से फ्लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया था।

दरअसल, यहां पायलट ने एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा था। इसके तुरंत बाद उन्होंने एटीसी को इसकी सूचना दी। एटीसी को सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिया गया। दिल्ली आने वाले कई विमानों का मार्ग बदल दिया गया था। अभी हालांकि यह सूचना नहीं मिल पाई है कि ड्रोन देखने वाले किस विमानन कंपनी पायलट थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News